देहरादून: राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा अपने तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं। जेपी नड्डा 5,6,7 दिसंबर को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे। बता दें कि जेपी नड्डा लगभग एक दर्जन से ज़्यादा बैठकों में शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें:चमोली में भालू ने किया महिला पर हमला, एक की मौत दो ने ऐसे बचाई जान
सूत्रों ने बताया कि उत्तराखंड प्रवास के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश कार्यकारिणी के साथ बड़ी बैठक लेंगे। इसके अलावा राज्य सरकार के मंत्रियों, विधायकों, मोर्चों और विभाग संयोजकों के साथ भी अलग से बैठक करेंगे। वह बूथ और मंडल इकाइयों का निरीक्षण करने के साथ ही पार्टीजनों के साथ विचार-विमर्श करेंगे।इसके अलावा प्रबुद्धजनों से रायशुमारी भी करेंगे।