मसूरी: कोरोना वायरस एक बार फिर तेजी से फैलने लगा है। कई राज्यों में कोरोना ने फिर से तबाही मचानी शुरू कर दी है। दिवाली जैसे त्योहार खत्म होने के बाद कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हुआ है। अब इस बीच देश के सबसे बड़ी लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी जिसमें प्रसाशनिक अधिकारीयों की ट्रेनिग कराई जाती है। इस ट्रेनिग सेंटर पर प्रशिक्षु 33 आईएएस अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गये है।

ये भी पढ़ें:ब्रेकिंग न्यूज़: अशोक कुमार होंगे उत्तराखंड के नए DGP, 30 नवंबर को संभालेंगे कार्यभार

जी हां मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में 33 प्रशिक्षु अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ट्रेनी ऑफिसर्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अकादमी को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। सभी ट्रेनी ऑफिसर ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे। स्थानीय प्रशासन ने एलबीएस अकादमी में 5 कंटेनमेंट जोन बनाए हैं।

इस समय एलबीएस अकादमी में 95 फांउडेशन कोर्स के 428 ट्रेनी ऑफिसर मौजूद हैं। कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद अकादमी को सैनिटाइज किया जाएगा। एलबीएस अकादमी के आवास गंगा, कावेरी, नर्मदा, सिल्वर वुड और हैप्पी वैली, महानदी छात्रावास को कंटेंनमेट जोन घोषित किया गया है। संक्रमित पाए गये अफसरों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। 150 लोगों की जांच कराई गई है, बाकी की जांच कराई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here