देहरादून: Indian Army में सिपाही बनने का मौका तलाश रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। सेना की ओर से उत्तराखंड के जिलों- उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार और देहरादून के युवाओं के लिए वीसी जीबीएस कैम्प कोटद्वार (उत्तराखंड) में 20 दिसंबर से सेना भर्ती की रैली शुरू होने जा रही है। यह सेना भर्ती रैली 02 जनवरी 2021 तक चलेगी। जो भी अभ्यर्थी इस रैली में भाग लेने के लिए इच्छुक हैं उन्हें 4 दिसंबर से पहले पहले http://joinindianarmy.nic.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। बिना रजिस्ट्रेशन के भर्ती रैली में भाग नहीं लेने दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: आईपीएस पर लगे गंभीर आरोप…

आपको बता दें कि रजिस्ट्रेशन होने के बाद रजिस्टर्ड ईमेल पर एक मेल भेजा जाएगा। जिन लोगों ने पहले से रजिस्ट्रेशन कर रखा है उनको दोबारा रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है। यह रजिस्ट्रेशन 5 नवंबर से लेकर 4 दिसंबर तक के बीच में ही किया जा सकता है।

पदों के अनुसार उनकी योग्यता का विवरण…

पदवार योग्यता का विवरण…

सिपाहीजनरल ड्यूटी

  •  आयु सीमा – 17 ½ -21 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 1999 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो
  • कम से कम 45 फीसदी मार्क्स के साथ 10वीं पास एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी
  • न्यूनतम लंबाई व वजन – 163 सेमी, 48 केजी।

सिपाही टेक्निकल…

  •  आयु सीमा – 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 1997 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
  • कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास (12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, इंग्लिश विषय होना जरूरी)। एवं हर विषय में 40 फीसदी मार्क्स होना जरूरी

सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट…

  •  आयु सीमा – 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 1997 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
  • 10+2/इंटरमीडिएट (PCB) परीक्षा अंग्रेजी के साथ कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पास की हो।

सिपाही टेक्निकल (एविएशन , एम्यूनिशन एग्जामिनर)…

  •  आयु सीमा – 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 1997 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
  • कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास (12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, इंग्लिश विषय होना जरूरी)। एवं हर विषय में 40 फीसदी मार्क्स होना जरूरी

सिपाही ट्रेड्समैन (ड्रेसर, शेफ, स्टीवार्ड, सपोर्ट स्टाफ, वाशरमैन, पेंटर एंड डेकोरेटर एंड टेलर)…

  • आयु सीमा – 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 1997 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
  • 10वीं पास। एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी

सिपाही ट्रेड्समैन (मेस कीपर, हाउस कीपर )..

  • आयु सीमा – 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 1997 से 01 अप्रैल 2003 के बीच हुआ हो)
  • 8वीं पास। एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी

सिपाही क्लर्क/स्टोर कीपर/टेक्निकल इनवेंट्री मैनेजमेंट्स…

  •  कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास। एवं हर विषय में 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here