पौड़ी: देश में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। उत्तराखंड में भी आए दिन कोरोना विस्पोट हो रहे हैं। कोरोना में तेजी से आए उछाल के बाद हर कोई परेशान हैं।

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में विवि-डिग्री कॉलेज खोलने को SOP जारी, जानें पूरी गाइडलाइन

वही पौड़ी के विकासखंड पोखड़ा के एक गांव में 39 लोगो के कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। आपको बता दें कि 7 दिसम्बर को स्वाथ्य विभाग द्वारा गांव में रेंडम टेस्टिंग के चलते कोरोना टेस्ट किये गए जिसमें गांव के 86 लोगों का सेम्पल लिया गया था । कल देर शाम कोरोना टेस्टिंग की रिपोर्ट आने पर 86 में से 39 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये । गांव में 39 लोगो के कोरोना पॉजिटिव आने से गांव व आसपास के क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है।

प्रभारी चिकित्साधिकारी आरती बहेल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कोरोना पॉजिटिव आये व्यक्तियों को होम आइसोलेट कर उनको दवाइयां दे रही है और साथ ही उनके सम्पर्क में गांव के अन्य लोगों की टेस्टिंग की जा रही है और उन्हें भी दवाइयां दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here