देहरादून: आज शाम आयोजित होने वाली कैबिनेट बैठक में अनुपूरक मांगों को लाने की तैयारी है। इसके अलावा सरकार कैबिनेट के जरिये रोजगार बढ़ाने सहित अन्य मामलों में फैसला कर सकती है।
ये भी पढ़ें: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना पॉजिटिव, खुद दी जानकारी
प्रदेश में तीन दिन का अनुपूरक सत्र 21 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। इस सत्र में प्रदेश सरकार की ओर से अनुपूरक मांगें लाने की तैयारी है। इसी को देखते हुए कैबिनेट में अनुपूरक मांगों को अनुमोदन के लिए मंत्रिमंडल के सामने रखा जा सकता है। कैबिनेट की बैठक में प्रदेश सरकार की ओर से रोजगार बढ़ाने से संबंधित मामलों को भी लाया जा सकता है। इसके साथ ही कोविड, विभागों की नियमावलियों को भी मंत्रिमंडल के सामने रखा जा सकता है।
कैबिनेट शाम छह बजे से शुरू होगी। दूसरी ओर सत्र को देखते हुए प्रदेश सरकार की ओर से एक और कैबिनेट की बैठक सत्र से पहले आयोजित की जा सकती है।