देहरादून – वीर शहीद केशरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एनसीसी विंग के अंडर आफिसर अभिषेक का चयन गणतंत्र दिवस की परेड के लिए किया गया है। उनके चयन पर महाविद्यालय में खुशी का माहौल है। एनसीसी यूनिट के तृतीय वर्ष के कैडेट अंडर आफिसर अभिषेक सिंह को गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में राजपथ पर आयोजित की जाने वाली परेड में शामिल होने का अवसर मिला है। डिग्री कालेज के प्राचार्य जीआर सेमवाल व एनसीसी प्रभारी कैप्टन डा.आशुतोष त्रिपाठी ने कैडेट के चयन को उसकी मेहनत व लगन का परिणाम बताया।

उन्होंने कहा कि देहरादून में चार माह से चल रहे जिले के कैडेटस के शिविर में अभिषेक के बेहतर प्रदर्शन के बाद ही उसका चयन परेड के लिए किया गया है। महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने इस अवसर पर कैडेट को बधाई देते हुए कहा उसके चयन से महाविद्यालय का गौरव भी बढ़ा है। अभिषेक सिंह ने बताया कि इस समय करीब 34 हजार एनसीसी कैडेट उत्तराखंड में प्रशिक्षण ले रहे हैं। इनमें मेरा चयन हुआ है। 20 दिसंबर को परेड शामिल होने के लिए प्रशिक्षण शिविर में 500 बच्चे पूरे भारत से दिल्‍ली आए। शिविर में पांच जनवरी को प्रतियोगिता हुई, जिसमें ऑल ओवर इंडिया में कुल 17 निदेशालय है, प्रत्येक निदेशालय से सेना और एनसीसी के 10 कैडेट ने परीक्षा दी। कुल 170 प्रशिक्षु टेस्ट में शामिल हुए इसमें मेरा भी चयन हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here