किच्छा : ऊधमसिंहनगर जिले के किच्‍छा में टोल प्लाजा पर टोल जमा न करने पर जब सुपरवाइजर ने रोका तो उस पर दबंगों ने उस पर कार चढ़ा दी। बोनट पर सुपरवाइजर कुछ दूर घिसटता चला गया। उसके बाद उसके साथी ने पिस्टल निकाल हवा में लहरा दी। टोल कर्मियों के साथ हाथापाई भी की गई। सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद हड़कंप मचा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

माटखेड़ा बिलासपुर निवासी अर्जुन सिंह अपने साथियों के साथ टोल पर पहुंचा। वहां उसने अपने आपको किसान आंदोलनकारी बताते हुए टोल देने से मना कर दिया। टोल न देने पर कर्मियों ने टोल लेन में जाम लग जाने के कारण उसे लेन से अलग किया तो कार चालक ने कार के आगे खड़े सुपरवाइजर पर चढ़ा दी। इतना ही नहीं उसके एक साथी ने पिस्टल भी निकाल ली।

जबरदस्ती कार निकालने के दौरान सुपरवाइजर पर कार चढ़ाने पर टोल कर्मियों के साथ वाहन में सवार लोगो मे हाथापाई भी हो गयी। हंगामे पर पुलिस भी मौके पर पहुच गयी और एक आरोपित को दबोच लिया। उसके बाद वहां भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए। इसी दौरान पूरे घटनाक्रम की सीसीटीवी फुटेज वाइरल हो गयी। सीओ सुरजीत कुमार भी वहां पहुच गए। मौके पर भारी संख्या में लोग एकत्र होने लगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here