नई दिल्ली : छात्र शिक्षक और अभिभावक लंबे समय से सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 की डेटशीट का इंतजार कर रहे हैं।
उनकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज यानी 2 फरवरी 2021 को शाम 5 बजे सीबीएसई टाइम टेबल 2021 जारी कर दिया है। सीबीएसई 10वीं और 12वीं 2021 परीक्षा की डेट शीट cbse.nic.in और www.cbse.gov.in पर अपलोड की जाएगी।
गौरतलब है कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 में 4 मई से 10 जून 2021 तक आयोजित की जाएगी। सीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षा 2021 के लिए उपस्थित होने वाले छात्र सीबीएसई की वेबसाइट से 10वीं और 12वीं का टाइम टेबल 2021 डाउनलोड कर सकते हैं।
सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं 2021 की परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित की जाएंगी। सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अप्रैल 2021 में जारी किए जा सकते हैं। वहीं 1 मार्च, 2021 से स्कूल में व्यावहारिक परीक्षाएं शुरू होंगी।
सीबीएसई कक्षा 10, 12 के परिणाम 15 जुलाई, 2021 तक घोषित किए जाएंगे। इस बार क्लासेस नहीं चलने के कारण सिलेबस 30% तक कम कर दिया गया है.
1. CBSE 10वीं, 12वीं Date Sheet download करने के लिए छात्रों को सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in या www.cbse.gov.in पर जाना होगा.
2. यहां आपको सीबीएसई 10वीं डेट शीट 2021 या सीबीएसई 12वीं डेट शीट 2021 के लिंक पर क्लिक करना होगा.
3. आपकी स्क्रीन पर सीबीएसई कक्षा 10/12 की डेट शीट 2021 ओपन हो जाएगी.
4. इसके बाद छात्रों को अपनी क्लास सेलेक्ट करनी होगी.
5. इतना करते ही डेटशीट की PDF फाइल डाउनलोड हो जाएगी।