देहरादून: कांग्रेस हाईकमान द्वारा उत्तराखंड कांग्रेस की नई समन्वय समिति का गठन किया गया है। नई टीम में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रीतम सिंह पीसीसी चीफ, इंदिरा हृदयेश नेता प्रतिपक्ष, राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत, पूर्व पीसीसी चीफ किशोर उपाध्याय, राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव काजी निजामुद्दीन, उपनेता प्रतिपक्ष करण माहरा और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी को शामिल किया गया है।

कांग्रेस ने उत्तराखंड के लिए इस समिति का गठन उस वक्त किया है। जब हाल ही में पूर्व सीएम हरीश रावत ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की मांग की थी. जिसके बाद प्रदेश इकाई में मतभेद देखने को मिला था। वहीं, शिल्पी अरोड़ा को उत्तराखंड कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here