देहरादून :आज से बैंक चार दिन के लिए बंद रहेंगे। दो सरकारी बैंकों के निजीकरण के विरोध में नौ यूनियनों के संयुक्त फोरम ने आंदोलन की रणनीति बनाई है। समर्थन में देहारादून में भी यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स की ओर से दो दिन रैली निकालकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। आज 13 मार्च को महीने का दूसरा शनिवार और 14 मार्च को रविवार होने के चलते बैंक बंद रहेंगे। जबकि 15 और 16 मार्च को बैंक कर्मचारियों की हड़ताल के चलते बैंक बंद रहेंगे। इससे चार दिन बैंक बंद रहेंगे।

यूएफबीयू के संयोजक समदर्शी बड़थ्वाल का कहना है कि सरकार के दो सरकारी बैंकों के निजीकरण वाले फैसले से बैंक कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। इसके चलते बैंककर्मियों ने दो दिन हड़ताल करने का निर्णय लिया है। सरकार की ओर से जल्द फैसला नहीं लिया गया तो बैंककर्मी उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। बैंकों के निजीकरण के विरोध में बैंक यूनियनों ने 15 और 16 मार्च को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here