देहरादून:पूरे देश में कोरोना ने जहां तांडव मचा रखा है वहीं उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले लगातार हर दिन बढ़ते जा रहे हैं। वहीं सरकार कोरोना को लेकर पहले से बड़े-बड़े दावे कर रही है कि आम आदमियों को कोई दिक्कत ना हो जिसके चलते सरकार द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्थाएं की गई है।

अब बात करते हैं कुछ दिन पहले उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के भांजे कोरोना पॉजिटिव हुए और जब उनका ऑक्सीजन लेवल कम हुआ तो मंत्री हरक सिंह रावत ने कई अस्पतालों पर संपर्क साधा पर लेकिन हरक सिंह रावत को कहीं भी ऑक्सीजन के साथ अटैच बेड ऐविलेबल नहीं मिला भला जब उत्तराखंड के कद्दावर मंत्री को सुबह से लेकर शाम तक बेड न मिला हो तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम आदमी किस हाल में होगा

उसके बाद बात कल देर शाम हरक सिंह रावत अपने भांजे को एडमिट कराने को लेकर मैक्स अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने मैक्स अस्पताल के प्रशासन को जमकर फटकार लगाई वही हरक सिंह रावत का एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है जिसमें वे काफी नाराज हो रहे हैं और अस्पताल पर मुकदमा दर्ज करने की बात कह रहे हैं भला हरक सिंह रावत नाराज भी क्यों नहीं होंगे जिसके परिवार के सदस्य की तबीयत ज्यादा खराब हो ऑक्सीजन लेवल कम हो और उसको बेड ना मिल पाए तो नाराज होना भी लाजमी है

 

वही हरक सिंह रावत का कहना है कि जब एक कैबिनेट मंत्री के साथ ऐसी हरकत हो सकती है उनको अपने मरीज को एडमिट कराने के लिए बेड ना मिला हो तो आम जनता का क्या हाल हो रहा होगा वह पहले भी कह चुके हैं कि उत्तराखंड के हालात ठीक नहीं है उत्तराखंड में पूर्ण लॉकडाउन लगा देना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here