देहरादून: राज्य में आसमान से आफत बरस रही है। भारी बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह प्रभावित है। भारी बारिश के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहीं जलभराव हो रहा है, तो कई भूस्खलन मुश्किलें बढ़ा रहा है। भारी के बारण राज्यभर में बई सड़कें बंद हैं।

राज्य में गुरुवार देर रात से ही बारिश का दौर जारी है। राजधानी देहरादून और हल्द्वानी में शनिवार को दिन की शुरुआत बारिश के साथ हुई। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।

हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञानियों ने बारिश के साथ ही राज्य के कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। वहीं, राजधानी में अगले 24 घंटे में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here