देहरादून: उत्तराखंड में एक अक्टूबर से सभी सरकारी स्कूल शीतकालीन व्यवस्था के तहत सुबह 9.30 बजे से खुलेंगे। शिक्षा विभाग ने इस बाबत सभी सीईओ को आदेश जारी कर दिए।

हरिद्वार में हालांकि आज स्थानीय स्तर पर 16 अक्टूबर से समय परिवर्तन करने का आदेश जारी कर दिया गया था। लेकिन दोपहर उसे निरस्त करने के आदेश दे दिए गए। दोबारा हिदायत दी गई है कि स्कूलों में कोविड गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन किया जाए।

शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने बताया कि स्कूल सुबह 9.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक खुलेंगे। यह टाइम टेबल 31 मार्च तक मान्य होगा। स्कूलों का संचालन कोविड19 सुरक्षा के लिए जारी एसओपी के तहत किया जाएगा। स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग, स्वच्छता, मास्क अनिवार्य होगा। हर स्कूल प्रबंधन को इस पर विशेष फोकस रखना होगा कि प्रतिदिन स्टॉफ के प्रत्येक सदस्य और छात्रों को जांच हो।  सभी शिक्षा अधिकारी भी नियमित रूप से स्कूलों में पठन-पाठन के साथ ही कोविड सुरक्षा प्रबंधों पर विशेष ध्यान दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here