हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर मे आज हादसा हो गया। दरअसल रोजवेज की दो बसें आमने- सामने टकरा गईं, जिससे दोनों बसों में आग लग गई है। इस हादसे में हादसे में तीन दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बसों में लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची हुई थी और काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया, हालांकि बसें लोहे के डिब्बे में तब्दील हो गई है।

दरअसल परिवाहन निगम की दोनों बसों के बीच यह हादसा हमीरपुर सदर कोतवाली इलाके के चंदौली तीर गांव के पास हुआ है। यहां राठ और हमीरपुर डिपो की दो बसें आमने-सामने टकरा गईं, जिससे बस में सवार तीन दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं। वहीं स्थानीय लोगों सहित राहगीरों ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सदर अस्पताल भिजवाया है।

हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। राठ डिपो के घायल ड्राइवर कमर अहमद के अनुसार यह हादसा हमीरपुर डिपो की बस से हुआ है। कमर अपने बस को अपनी साइड में लिए हुए थे, तभी हमीरपुर डिपो की बस अपना साइड छोड़ कर उनके सामने आ गई और हादसा हो गया।

हादसे के दौरान घायल संजीव कुमार के अनुसार इस हादसे में 35 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इसमें से 26 लोगों को जिला अस्पताल में लाया जा गया था। इन घायलों में 15 लोगों का एक्स-रे हुआ है, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं।

सीएमओ ऐके रावत ने बताया कि दो बसों की आपस में भिड़ंत हुई है, अब तक हमारे पास 26 पेशेंट आए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है, उनको रेफर किया गया है,  बाकि लोगों का एक्सरे किया जा रहा है और उन्हें प्रोपर ट्रिटमेंट दिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here