देहरादून: भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार मे अधिकारी बेलगाम है या सत्ताधारी दल के विधायक इस पर अभी मंथन चल ही रहा था कि डबल इंजन सरकार ने पुरोला के उस एसडीएम को कमिश्नर कार्यालय अटैच कर दिया जिसने कल पुरोला के विधायक दुर्गेश्वर लाल पर तमाम तरह के गंभीर आरोप लगाए थे।
इन आरोपों के बाद विधायक दुर्गेश्वर लाल ने भी एसडीएम पर तमाम तरह के आरोप लगाए और आखिर में एसडीएम को पुरोला से हटाकर पौड़ी भेज दिया गया।
इस निर्णय में मजेदार बात यह रहेगी जो सरकार शनिवार और इतवार को सचिवालय मैं छुट्टी रहती है आनन-फानन में सचिवालय खोलकर एसडीएम की संबद्धता का आदेश जारी कर दिया गया देखना है कि दुर्गेश्वर लाल के इस जलवे के बाद डबल इंजन सरकार के और कितने विधायक अपने पद और ताकत का इस्तेमाल कर ऐसे अधिकारियों को अटैच करवाने का काम करते हैं।