देहरादून: उत्तराखंड में मॉनसून की दस्तक के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया है। बीते रोज प्रदेशभर में बदरा जमकर बरसे। मौसम विभाग की मानें तो आज भी प्रदेश में गरज के साथ बारिश हो सकती है। वहीं बीते दिन की बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं।

उत्तराखंड में मौसम (Uttarakhand Weather) का मिजाज पल-पल बदल रहा है। जहां एक ओर प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बारिश होने से मौसम सामान्य बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर मैदानी क्षेत्रों में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. उत्तराखंड मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department) के मुताबिक, आज भी राज्य के अनेक स्थानों में तेज बारिश का अंदेशा है।

वहीं, बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं और जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है। भारी बारिश से प्रदेश में कई संपर्क मार्ग कुछ देर के लिए खुल रहे हैं और लगातार भूस्खलन होने से फिर बाधित हो रहे हैं। देहरादून की बात करें तो आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश हो सकती है। वहीं तापमान की बात करें तो आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमान 24°C रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here