देहरादून : अंकिता हत्‍याकांड में बड़ी अपडेट सामने आई है। चीला बैराज से एक मोबाइल बरामद किया गया है। माना जा रहा है कि यह मोबाइल अंकिता का मोबाइल हो सकता है। हालांकि अभी इस बात की पुष्‍टि नहीं हुई है।

मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। वहीं यह मोबाइल आरोपितों को दिखाया जाएगा ताकी पता चले कि यह मोबाइल अंकिता का है या नहीं। वहीं पुलकित का मोबाइल भी नहर में फेंके जाने की बात कही गई थी तो यह मोबाइल पुलकित का भी हो सकता है।

वहीं एसआइटी ने गुरुवार रात को तीनों आरोपितों को तीन दिन की रिमांड पर ले लिया है। अंकिता के तीनों हत्यारोपियों को शुक्रवार को पौड़ी जेल से पूछताछ के लिए लाया जाएगा। एसआइटी ने आरोपियों को घटनास्थल भी लेकर जाएगी।

बता दें कि विगत 18 सितंबर को लापता हुई थी। जिसके बाद अंकिता का शव 24 सितंबर को चीला बैराज के पास मिला था। 23 सितंबर को पुलिस ने मामले पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। जिसके बाद भाजपा नेता विनोद आर्य के बेटे और रिसॉर्ट के मालिक पुलकित आर्या, उसके रिजॉर्ट के दो मैनेजर सौरभ और अंकित को गिरफ्तार किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here