काशीपुर : मां भगवती बाल सुंदरी के ऐतिहासिक चैती मेले में लगने वाला नखासा बाजार मेला के प्रमुख आकर्षण केंद्रों में से है इस मेले में कभी चंबल के डाकू अपनी पसंद का घोड़ा खरीदकर ले जाते थे।

बताया जाता है। कि चैती मेला में नखासा बाजार करीब चार सौ साल पहले रामपुर निवासी घोड़ों के बड़े व्यापारी हुसैन बख्श ने शुरू किया था।वही इस बार काशीपुर में 22 मार्च से शुरू हुआ चैती मेला धीरे धीरे अब अपनी गति पकड़ने लगा है चैती मेले में हर साल की तरह इस बार भी घोड़ा बाजार लगा है जो इस बार काफी सूना दिखाई दे रहा है इस बार घोड़ा व्यापारी और घोड़ों के खरीददार कम संख्या में मेले में पहुंचे हैं घोड़ा खरीदार घोड़ों को दौड़ाकर व उनके करतब देखकर ही खरीदते हैं. इस बार इस घोड़ा बाजार राजू नामक घोड़ा आया है। जो नमस्ते करता है और नृत्य कर सभी का मन मोह रहा है फिलहाल चैती मेले नखासा बाजार में घोड़ों की चमक देखने को मिल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here