हल्द्वानी: आइजी कुमाऊं डा. नीलेश आनंद भरणे के आदेश के 22 दिन बाद पुलिस ने तनुजा व उसके पति शेखर पांडे को गिरफ्तार कर लिया है। दंपती जमीन के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी कर लाखों रुपये का चूना लगा चुका है। मुखानी थाने में दोनों के विरुद्ध पांच प्राथमिकी दर्ज हैं।
सागर कालोनी ग्राम छड़ायल मुखानी निवासी शेखर पांडे व उनकी पत्नी तनुजा पांडे प्रापर्टी डीलिंग करते हैं। लोगों को जमीन दिखाकर लाखों रुपये ले लिए जाते हैं, लेकिन रजिस्ट्री नाम नहीं होती। चार मई को एक पीड़ित ने आइजी कुमाऊं डा. नीलेश आनंद भरणे के जनता दरबार में दंपती की शिकायत दर्ज कराई थी।
इस पर आइजी ने विवेचकों को निर्देश दिए थे कि दोनों को 15 दिन के भीतर गिरफ्तार किया जाए। गिरफ्तार नहीं करने पर दंडात्मक कार्रवाई को चेताया था। इसके बाद पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी थी। शनिवार को पुलिस टीम ने पंजाब के जरनैल इनक्लेव टू नियर गणेा मंदिर जिरकपुर से गिरफ्तार किया। टीम में आम्रपाली चौकी इंचार्ज अनिल कुमार, हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी सोमेंद्र सिंह, महिला दारोगा ज्योति कोरंगा, हेड कांस्टेबल जीवन लाल चन्याल, कांस्टेबल अनिल गिरी शामिल रहे।
वहीं हल्द्वानी से अल्मोड़ा तक स्मैक सप्लाई करने वाले बरेली के दो सगे भाइयों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित रुद्रपुर से आठ सौ रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से स्मैक खरीदकर हल्द्वानी में 1300 रुपये प्रति ग्राम व अल्मोड़ा में 2400 रुपये प्रति ग्राम में बेचते थे। टीम को एसएसपी पंकज भट्ट ने पांच हजार रुपये इनाम दिया है।
शनिवार को पुलिस बहुउद्देश्यीय भवन में एसएसपी ने बताया कि शुक्रवार को जीतपुर नेगी में लगने वाली साप्ताहिक बाजार के पास पुलिस, एएनटीएफ व एसओजी ने संयुक्त चेकिंग की। इस दौरान रुद्रपुर से हल्द्वानी आ रहे स्कूटी सवार दो युवकों को रोका। तलाशी लेने पर उनके पास से 139.5 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपितों ने अपना नाम ग्राम बल्ली, शीशगढ़, बरेली निवासी महिपाल व ज्ञानप्रकाश बताया। आरोपितों ने पुलिस बताया कि दोनों सगे भाई हैं और रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप में रहकर एफजी कंपनी में ड्राइविंग करते हैं।
महीने में 15-20 दिन काम मिल पाता है। इसके लिए आठ सौ से एक हजार रुपये तक मिलते हैं। अधिक रुपये कमाने के लालच में दोनों ने स्मैक सप्लाई शुरू कर दी। हल्द्वानी के अलावा वह अल्मोड़ा में कई बार स्मैक सप्लाई कर चुके हैं। आरोपित महिपाल चोरी के मामले में रुद्रपुर से जेल भी जा चुका है। टीम में टीपी नगर चौकी इंचार्ज पंकज जोशी, एसओजी प्रभारी राजवीर नेगी, एएनटीएफ प्रभारी प्रवीण कुमार, हेड कांस्टेबल राजेंद्र राणा, कुंदन कठायत, कांस्टेबल धमेंद्र मेहता, अशोक रावत, अनिल गिरी व दिनेश नगरकोटी शामिल रहे।
रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप में रहने वाला नन्हें पुलिस की राडार पर है। आरोपित ने पुलिस को बताया कि वे नन्हे से स्मैक लेकर सप्लाई करते थे। नन्हे डीलर है, उसके पास बरेली से स्मैक पहुंचती है।