श्रीनगर: ऋषिकेश बदरीनाथ नेशनल हाईवे 58 पर हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। यहां मंगलवार देर सायं इवनिंग वॉक कर रही देवरानी जेठानी को नशे में धुत कार चालक ने श्रीयंत्र टापू पंच पीपल के समीप जोरदार टक्कर मार दी।

कार की टक्कर से दोनों महिलाएं बुरी तरह जख्मी हो गयीं। दोनों को बेहोशी की हालत में पुलिस टीम द्वारा डायल 112 वाहन से संयुक्त अस्पताल ले जाया गया। दोनों महिलाओं की हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं नशे में धुत कार चालक अपने आप को बेस अस्पताल में कार्यरत बता रहा था। मामले में पुलिस ने वाहन चालक को अपनी हिरासत में ले लिया है।

दुर्घटना के समय रीमा देवी (देवरानी), रेखा देवी (जेठानी ) हाईवे पर इवनिग वॉक कर रहे थे। तभी सामने से नशे में धुत कुलदीप कुमार पुत्र महेश चंद्र अपने वाहन से कीर्तिनगर की तरफ से श्रीनगर आ रहा था। पंच पीपल के नजदीक उसने दोनों देवरानी जेठानी को जोरदार टक्कर मार दी। कार की भयंकर टक्कर से दोनों बुरी तरह घायल हो गयीं। लोगों से सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पहले रीमा ओर रेखा को अस्पताल पहुंचाया। उसके बाद कुलदीप कुमार को हिरासत में ले लिया।

जांच में पाया गया कि कुलदीप नशे में टल्ली होकर वाहन चला रहा था। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि इस मामले में वाहन चालक कुलदीप कुमार को हिरासत में ले लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here