देहरादून : जालसाज महिला ने खुद को सचिवालय में तैनात बताकर आठ पूर्व सैनिकों से नौकरी के नाम पर 17 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ितों की शिकायत पर आरोपी महिला के खिलाफ रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पूर्व सैनिकों को उपनल और सिक्योरिटी कंपनी में नौकरी का झांसा दिया गया था।

एसओ रायपुर कुंदन राम ने बताया कि राकेश चंद्र निवासी बड़ोवाला शिमला बाईपास ने शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि अधोईवाला में रहने वाली पुष्पा शाह ने उनसे गत वर्ष नवंबर में मुलाकात की थी। पुष्पा ने खुद को सचिवालय में तैनात बताया था। कहा था कि वह एनजीओ भी चलाती है।

उसने उपनल और सिक्योरिटी कंपनी में नौकरी दिलाने की बात कही। पुष्पा की बातों में आकर राकेश चंद ने उसे नौकरी के नाम पर 17 लाख 11 हजार रुपये दे दिए। इस रकम में दरबान सिंह, किशोर सिंह, गजेंद्र सिंह, लाल सिंह, अरविंद सिंह, भगवत सिंह, यशवीर सिंह आदि का भी हिस्सा था। पुलिस आरोपी महिला की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here