देहरादून :उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में फंसे 7 राज्यों के 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाले के लिए अब सेना की भी मदद ली जा रही है. मेजर नमन नरूला ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सेना को टनल के ऊपर से ट्रैक बनाने का काम दिया गया है ताकि वो वर्टिकल ड्रिलिंग कर सकें. मेजर नमन नरूला के मुताबिक, सेना को 320 मीटर का ट्रैक बनाना है ताकि ड्रिलिंग मशीन का ऊपर पहुंचाया जा सके.
मेजर नमन नरूला ने बताया कि उनकी टीम कल यानी रविवार 19 नवंबर सुबह तक अपना काम पूरा कर लेगी. मेजर नमन नरूला की मानें तो सेना युद्ध स्तर पर काम कर रही है, ताकि जल्द से जल्द अंदर फंसे हुए मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके. 320 मीटर का ट्रैक बनाने में सेना के 150 जवान लगे हुए हैं. मेजर नमन का मानना है कि 80 से 120 मीटर की खुदाई के बाद उन्हें सफलता मिल सकती है, जिसके बाद आसानी से मजदूरों का रेस्क्यू किया जा सकता है.