अश्विन ने जीती शिमला माउंटेन बाइक रेस
– अंडर -16 में रहा प्रथम, मिली राइजिंग स्टार की जर्सी
– सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल का छात्र है अश्विन रौथाण
देहरादून: सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के छात्र अश्विन रौथाण ने शिमला में आयोजित 11वीं शिमला माउंटेन बाइक रेस प्रतियोगिता जीत ली। उन्होंने अंडर-16 आयु वर्ग में पहला स्थान हासिल किया। अश्विन को राइजिंग स्टार की जर्सी से भी नवाजा गया। बलूनी ग्रुप के प्रबंध निदेशक विपिन बलूनी ने अश्विन की इस उपलब्धि पर उसे सम्मानित किया । उन्होंने कहा कि स्कूल के छात्र विभिन्न खेलों में अपना, स्कूल और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने अश्विन की इस उपलब्धि पर खुशी जतायी और उसे शुभकामनाएं दीं।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में 10 से 12 मई में 11वीं शिमला माउंटेन बाइक रेस का आयोजन किया गया था। 130 किलोमीटर लंबी इस प्रतियोगिता में देश के 45 शहरों और चार विदेशी राइडर्स समेत 140 खिलाड़ियों ने भाग लिया। गौरतलब है कि यह रेस प्रतिष्ठित क्रास कंट्री मैराथन और ओलंपिक की तर्ज पर आयोजित की जाती है। रेस सिंगल ट्रैक और जंगल के रास्ते से होकर भी गुजरी।
अपने बच्चे की सफलता पर उनके पिता महेंद्र सिंह रौथाण एवम उनकी माता दीप्ति रौथाण ने कहा । सोशल बलुनी पब्लिक स्कूल देहरादून पढ़ाई के साथ साथ सभी खेलों में जिस प्रकार प्रत्येक बच्चों को अवसर प्रदान करता है वह सराहनीय है साथ ही उन्होंने मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन बलुनी का भी आभार प्रकट किया कहा कि उनके मार्गदर्शन एवम विशेष सहयोग से ही हमारे बच्चे को यह सफलता मिली