देहरादून : आज लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम का दिन है। लोकसभा की 543 सीटों पर पड़े वोटों की गिनती शुरू हो गई है। उत्तराखंड की 5 सीटों पर भी आज ही काउंटिंग चल रही है। उत्तराखंड में ईवीएम मतगणना के लिए 884 टेबल लगाई गई हैं। एक विधानसभा सीट पर अधिकतम 14 टेबल मतगणना के लिए लगी हैं। काउंटिंग सेंटर के लिए स्पेशल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। उत्तराखंड के 4,772,484 मतदाताओं ने वोट डाला है। ये वोटर 55 प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य का फैसला कर रहे हैं। चुनाव आयोग ने मतगणना की सभी प्रक्रियाओं की निगरानी के लिए 27 ऑब्जर्वर तैनात किए हैं।

लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 के लिए काउंटिंग सेंटर पर मतगणना अधिकारी आ चुके हैं। उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों के वोटों की गिनती के लिए जिला मुख्यालयों पर सुबह 8:00 बजे से पोस्टल बैलेट की गणना शुरू होगी। 8:30 बजे से ईवीएम से मतों की गणना शुरू होगी। मतगणना को लेकर काउंटिंग सेंटर के आसपास त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। मतगणना की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो, इसको लेकर पहले ही सभी राजनीतिक दलों को इस बाबत निर्देश जारी की जा चुके हैं। काउंटिंग सेंटर के 100 मीटर की परिधि में कोई भी विजय जुलूस नहीं निकाला जाएगा। इसके अलावा जितने भी काउंटिंग अधिकारी हैं, उन सभी अधिकारियों को काउंटिंग सेंटर के भीतर मोबाइल समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लाने की अनुमति नहीं है। काउंटिंग सेंटर से 100 मीटर के भीतर वाहनों की अनुमति नहीं है। राजनीतिक पार्टियों की ओर से जिस भी कार्यकर्ता को चुनाव संबंधित व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है, वो तभी अंदर आ सकेंगे, जब उनके पास ऑथराइज्ड पास होगा।

टिहरी लोकसभा सीट की रिटर्निग ऑफिसर सोनिका और देहरादून एसएसपी के साथ ही भारत निर्वाचन आयोग की ओर से भेजे गए चार ऑब्जर्वर भी काउंटिंग सेंटर में पहुंच गए हैं। चारों ऑब्जर्वर्स ने काउंटिंग सेंटर के भीतर मतगणना को लेकर की गई तमाम व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया है। ऑब्जर्वर की मौजूदगी में ही स्ट्रांग रूम खोला जाएगा। इसके बाद ईवीएम बाहर निकाल कर मतों की गणना शुरू कर दी जाएगी। देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार काउंटिंग सेंटर के बाहर त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। ऐसे में कोई भी मतगणना कर्मी और एजेंट काउंटिंग सेंटर के भीतर मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं ले जा सकेगा. इसके लिए सभी की चेकिंग करने के बाद ही उन्हें काउंटिंग सेंटर के अंदर भेजा जा रहा है। चुनाव जीतने के बाद अगर कोई प्रत्याशी जुलूस निकालना चाहता है, तो उसे उसके लिए पहले परमिशन लेनी होगी।

उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर नैनीताल उधमसिंह नगर में बीजेपी के अजय भट्ट और कांग्रेस के प्रकाश जोशी के बीच मुकाबला है। अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा पर बीजेपी के अजय टम्टा और कांग्रेस के प्रदीप टम्टा के बीच मुकाबला है। हरिद्वार में बीजेपी के त्रिवेंद्र रावत और कांग्रेस के वीरेंद्र रावत में टक्कर है। टिहरी गढ़वाल सीट पर बीजेपी की माला राज्य लक्ष्मी शाह और कांग्रेस के जोत सिंह गुनसोला के बीच मुकाबला है। पौड़ी गढ़वाल सीट पर बीजेपी के अनिल बलूनी और कांग्रेस के गणेश गोदियाल के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here