देहरादून : परिवार सहित कैंटीन गए फौजी के घर पर चोरों ने धावा बोल दिया। चोर घर से लाखों रुपये के गहने व नकदी लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि चोर कबाड़ी थे जोकि कंधे में थैला लेकर घूम रहे थे। गिरोह में एक महिला भी शामिल होनी बताई जा रही है। क्लेमेनटाउन थाना पुलिस ने फिलहाल अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में बीर बहादुर थापा निवासी ग्राम रामगढ़ दूधा देवी क्लेमेनटाउन ने बताया कि वह शनिवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे परिवार सहित सामान लेने कैंटीन गए थे। शाम करीब साढ़े 3 बजे घर वापस लोटे तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर घर से नकदी व गहने चोरी करके ले गए।
चोरी हुए सामान में सोने चांदी के गहने, लेपटाप व अन्य सामान शामिल है। थानाध्यक्ष दीपक धारीवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी में कुछ कबाड़ी नजर आ रहे हैं, उनकी तलाश की जा रही है।