रामनगर : रामनगर : कोसी बैराज स्थित छोटे मंदिर से चोर पीतल की मूर्ति उड़ा ले गया। इससे पहले मंदिर के सामने खड़े होकर हाथ जोड़कर माफी भी मांगी।

कोसी बैराज के समीप पेड़ के नीचे एक छोटा मंदिर बना है। समीप ही दुकान में लगे सीसीटीवी में एक युवक मूर्ति चोरी करते नजर आ रहा है। युवक ने पहले हाथ धोए। इसके बाद मंदिर में रखी मूर्ति के आगे कुछ देर तक हाथ जोड़ता दिख रहा है। फिर मूर्ति चुराकर जेब में रख चलता बना।

यह अजीबोगरीब चोरी की घटना बुधवार को रामनगर के कोसी बैराज पर चाय की दुकान के पास बने छोटे से मंदिर में अंजाम दी गई। यहां गुप्ता टी-स्टाॅल के पास खुले में ही बालाजी महाराज का मंदिर बना हुआ है, जिसमें राम दरबार की पीतल की मूर्तियां, तांबे का लोटा, घंटी आदि पूजन सामग्री रखी हुई हैं। कई लोग भगवान को मत्था टेकने के साथ ही रुपये दान भी करते हैं। बुधवार को एक चोर मंदिर के पास पहुंचा और उसने मंदिर में रखे सामान को देखा तो उसे चुराने की ठान ली।

भगवान के घर में चोरी करने से शायद उसे डर भी लग रहा था इसलिए चोर ने सबसे पहले हाथ धोने के लिए बनाई गई टंकी के पास जाकर वहां रखे साबुन से अच्छे से हाथ धोए, फिर चप्पलें उतारीं और हाथ जोड़कर भगवान को प्रणाम कर चोरी के लिए माफी मांगी। इसके बाद उसने मूर्तियों और लोटे को उठाकर जेब में रख लिया और जाने लगा लेकिन मन का लालच अभी खत्म नहीं हुआ और चोर दोबारा मंदिर के पास आया, जिसके बाद घंटी भी चुरा ली और चलता बना। यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो रही थी, जिससे चोर बेखबर था।

बृहस्पतिवार सुबह जब टी-स्टॉल के अशोक कुमार गुप्ता मंदिर में पूजा करने के लिए आए तो मंदिर से राम दरबार, लोटा, घंटी आदि गायब थीं। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो बुधवार को जो-जो हुआ वह सब उसमें कैद था। इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here