रामनगर (उत्तराखंड): उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां एक बस सल्ट तहसील के मारचूला स्थित कूपी गांव के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बस में 40 से ज्यादा यात्री सवार थे. अल्मोड़ा जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने 20 लोगों के मौत की पुष्टि की है. बस गढ़वाल मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड की बताई जा रही है. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है. वहीं सीएम धामी ने हादसे में गंभीर घायलों को एयरलिफ्ट करने के भी निर्देश दिए हैं.
गौर हो कि उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार सड़क हादसों में लोग जान गंवा रहे हैं. वहीं ताजा हादसा अल्मोड़ा जिले के सल्ट के मारचूला स्थित कूपी गांव के पास घटित हुई है. जहां गढ़वाल मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड की एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. अल्मोड़ा जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने हादसे में 20 लोगों के मौत की पुष्टि की है.
विनीत पाल का कहना है कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है. बस यात्रियों को गोलीखाल से वापस रामनगर लेकर जा रही थी. करीब सुबह 8.30 बजे कूपी क्षेत्र के पास बस गहरी खाई में जा गिरी. एसडीएम सल्ट संजय कुमार ने हादसे में कई लोगों के मौत की पुष्टि की है. वहीं हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. वहीं घायलों को खाई से रेस्क्यू किया जा रहा है.
बता दें कि बीते दिनों दीपावली का पर्व था, इसलिए कई प्रवासी दीपावली मनाने अपने पैतृक गांव पहुंचे थे.पर्व मनाने के बाद जिनके लौटने का सिलसिला जारी हो गया है. इसलिए इन दिनों पहाड़ों में टैक्सी और बसों में सवारियां खचाखच भरी रहती हैं.
बताते चलें कि अल्मोड़ा जिले में 26 अक्टूबर को दिल्ली से जागेश्वर मंदिर जा रही पर्यटकों की टेंपो ट्रैवलर कालीधार के पास हादसे का शिकार हो गई थी. हादसे में 17 यात्रियों को चोटें आई थी, जबकि टेंपो ट्रैवलर में 21 लोग सवार थे. घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां सभी का उपचार चला.