महाकुंभ से वायरल हुए अभय सिंह ऊर्फ IIT बाबा को जयपुर में सोमवार (3 मार्च) को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर सुसाइड करने की धमकी दी थी. kalkiworld777 नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए अभय सिंह ने लिखा किकेस को लड़ने के लिए हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के कुछ वकीलों की जरूरत है. मैं जयपुर में रिद्धि सिद्धि स्थित लाइटहाउस होटल में हूं, अगर आप मदद कर सकते हैं तो कृपया करें.
https://www.instagram.com/reel/DGu0Ks6xwWQ/?igsh=MXBoYnZpdHUzdWllcg==
इसके आगे उन्होंने कहा, “मेरे पास को कुछ भी नहीं बचा अब. मेरे पास पैसे नहीं हैं. न कुछ ऐसे कॉन्टैक्ट हैं.” IIT बाबा ने कहा, “जितने भी साधु संत राजस्थान के अंदर गांजा पी रहे हैं क्या सबको ये गिरफ्तार करेंगे? सबको गिरफ्तार करो. जितने भी साधु संतों ने कुंभ के अंदर गांजा पिया है सबको गिरफ्तार करो.”
वीडियो की शुरुआत में अभय सिंह पुलिस से कुछ जिरह करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में वो आगे कहते हैं, “एक इंसान जो रातभर तुम्हारे लिए काम कर रहा था, तुम्हारा समाज, ऐसा समाज, गिरा हुआ बिल्कुल, मैं अब लाइव वाइव कुछ नहीं करने वाला हूं. मेरे से बकवास करने की जरूरत किसी को है नहीं.”