देहरादून : जमानत मंजूर होने के बाद आज पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन जेल से रिहा हो गए हैं। रिहाई के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि न्यायपालिका पर हमें पूरी आस्था है। यह सत्य की जीत हुई है।
चैंपियन की रिहाई के बाद अस्पताल में समर्थकों का जमावड़ा लग गया। वहीं, समर्थकों का काफिला हूटर बजाते हुए निकला। बता दें कि चैंपियन विधायक उमेश के कार्यालय पर फायरिंग के आरोप में करीब पौने दो महीने से जेल में थे।
ये है पूरा मामला…
खानपुर से निर्दलीय उमेश कुमार और पूर्व विधायक चैंपियन के बीच फरवरी माह में सोशल मीडिया पर विवाद शुरू हुआ था। इसके बाद विवाद ने इतना तूल पकड़ा था कि विधायक उमेश कुमार चैंपियन के लंढौरा स्थित महल पर जा पहुंचे थे। इसके बाद चैंपियन 26 जनवरी को अपने समर्थकों के साथ रुड़की स्थित विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर पहुंचे थे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। साथ ही समर्थकों से भी मारपीट की गई थी।
इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों पर केस दर्ज कर लिया था। साथ ही चैंपियन और उनके समर्थकों को जेल भेज दिया था। जबकि उमेश कुमार को कोर्ट से जमानत मिल गई थी। तभी से चैंपियन का मामला रोशनाबाद कोर्ट में चल रहा था।