fbpx
Thursday, September 28, 2023

About

गोदी मीडिया के दौर में जब पेड न्यूज़ और मीडिया मैनेजमेंट चरम पर है प्रायोजित खबरों के कारण लोगों ने अखबार पढ़ने बंद कर दिए सरकार की गोद में बैठ कर सरकार के पक्ष में खबर चलाने वाले  न्यूज़ चैनल हटा दिए  उस दौर में  दैनिक उत्तराखंड प्रदेश के उन लोगों की आवाज है जो अपनी बात सरकार तक नहीं पहुंचा पाते
 
 दैनिक उत्तराखंड, उत्तराखंड राज्य की मूल भावना का वह माध्यम है जिसके लिए उत्तराखंड के लोगों ने शहादत दी है
  दैनिक उत्तराखंड पहाड़ की महिलाओं की आवाज है दैनिक उत्तराखंड ,उत्तराखंड के युवाओं के भविष्य की चिंता का न सिर्फ एक माध्यम है बल्कि समाधान ढूंढने का विकल्प भी है दैनिक उत्तराखंड उत्तराखंड में न सिर्फ पलायन पर खबर करने का माध्यम है बल्कि पलायन कैसे रोका जाए इसके समाधान ढूंढता है
 
 दैनिक उत्तराखंड का मकसद उत्तराखंड के हर नागरिक को वह मूलभूत आवश्यकताएं पूरी कराना है जो एक सामान्य नागरिक चाहता है सड़क बिजली पानी शिक्षा चिकित्सा और इन  सबके लिए जिम्मेदार हमारे नीति नियंता हमारे जनप्रतिनिधि और नौकरशाहों पर नजर रखने का माध्यम है दैनिक उत्तराखंड 
दैनिक उत्तराखंड उत्तराखंड का वह वॉच डॉग है जो अपने प्रदेश के प्रति आखरी सांस तक वफादारी निभाता है आइए और अपने मीडिया हाउस दैनिक उत्तराखंड के साथ जुड़े अपनी बात रखें और अपने प्रदेश को आगे बढ़ाएं