ऋषिकेश : टिहरी में गुरुवार दोपहर एक यात्रियों से भरी बस डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गई। बस के पलटते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। वहीं, हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। जबकि करीब 11 लोगों को भी चोट आई है। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कंडीसौड़ भिजवाया गया।

जानकारी के अनुसार, घटना दोपहर करीब दो बजे की है। हरिद्वार से उत्तरकाशी जा रही टीजीएमओ की बस (UK 10 पी ए 0059) उनियाल गांव के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गई। घटना के समय बस को चालक गब्बर सिंह पुत्र नारायण सिंह निवासी फकोट आगरा खाल चला रहा था।

परिचालक लाखन सिंह पुत्र राय सिंह निवासी ग्राम मखलोगी चंबा टिहरी गढ़वाल ने बताया कि घटना के समय बस में 25 सवारी सवार थी, जिनमें से एक महिला कुमारी सिंकी(43) पुत्री सुभाष निवासी सिविल लाइन प्रेम नगर थाना कैलाश चौक लुधियाना गंभीर रूप से घायल हो गई। 11 लोगों को हल्की चोट आई। बाकी लोग सुरक्षित हैं।

ये हुए घायल…

– सुधीर गुप्ता(32 )पुत्र काशीनाथ गुप्ता निवासी ग्राम दीघा एरोली नई मुंबई ।

– बृजपाल सिंह(35) पुत्र चतर सिंह निवासी, ग्राम बनचोरा उत्तरकाशी ।

– रोहित शुक्ला (32) पुत्र कृपा शंकर शुक्ला निवासी घनसोली नई मुंबई।

– लक्ष्मी देवी(42) पत्नी अनिल कुमार निवासी ग्राम इसरियाखाल कीर्ति नगर जनपद टिहरी गढ़वाल।
– मनवीर रावत(21) पुत्र भीम सिंह रावत निवासी

कुंमराडा चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी ।

– बीना देवी(63)पत्नी कृष्णलाल निवासी न्यू टैगोर नगर थाना जगतपुरी लुधियाना।

– गजेंद्र सिंह (43)पुत्र चतर सिंह निवासी बारसू थाना मनेरी उत्तरकाशी ।

– अमरनाथ शर्मा(58) पुत्र स्वर्गीय उमाकांत शर्मा निवासी कोथ थाना सिकंदरपुर जिला बलिया ।

– सुनील गुसाईं(38) पुत्र जगत सिंह निवासी धनपुर पोस्ट मानपुर उत्तरकाशी ।

– राम आशीष पासवान (40)पुत्र श्रीचंद पासवान निवासी कोथ थाना सिकंदरपुर जिला बलिया उत्तर प्रदेश ।

– सुनील असवाल(40) पुत्र युद्धवीर सिंह निवासी पुरोला उत्तरकाशी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here