केक खाने के लालच में विजय बहुगुणा की कुर्सी जाने की पटकथा आज ही के दिन लिखी गयी थी। वो जन्मदिनपार्टी विजय बहुगुणा की कुर्सी जाने का ऐसा कारण बना जिसे बहुगुणा जीवन भर नहीं भुला पाएंगे। आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जन्मदिन है ।16 जून 2013 को उत्तराखंड में आई भीषण आपदा से बेखबर विजय बहूगुणा जब 19 जून को राहुल गांधी का जन्मदिन मनाने दिल्ली पहुंचे तो उन्हें उम्मीद थी कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी बहुत खुश होंगे


विजय बहुगुणा राहुल गांधी के जन्मदिन का केक खा कर उत्तराखंड पहुंचे तो वहीं से यह जन्मदिन की पार्टी विजय बहुगुणा की विदाई की पार्टी की शुरुआत बन गई । कांग्रेस हाईकमान ने उत्तराखंड की भीषण त्रासदी को छोड़कर विजय बहुगुणा के दिल्ली जाने पर न सिर्फ उन्हें फटकार लगाई बल्कि तत्काल राहत और बचाव कार्यों में लगने का आदेश भी दिया ।उसके बाद विजय बहुगुणा केदारनाथ गए और उन्होंने देखा कि आपदा ने सब तहस नहस कर दिया है हजारों लोगों की मौत पर विजय बहुगुणा का रवैया बहुत ही गैर जिम्मेदाराना माना गया । बहुगुणा ने वहीं से भाषण दिया कि अगले 10 वर्षों तक भी अब केदारनाथ यात्रा नहीं हो पाएगी बहुगुणा के इस बयान पर उनकी पूरे देश भर में इसलिए किरकिरी हुई क्योंकि बहुगुणा उत्तराखंड पर थोपे हुए मुख्यमंत्री थे । बाद में बहुगुणा ने किसी प्रकार कुछ महीने काटे और 31 जनवरी को बहुगुणा से इस्तीफा ले लिया गया तब से लेकर बहुगुणा राजनीतिक रूप से लगातार बिछड़ते चले गए और अब भाजपा मे टाइम पास कर रहे हैं । कुल मिलाकर बहुगुणा को राहुल गांधी के जन्मदिन का केक खाने दिल्ली जाने का लालच मंहगा पड गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here