देहरादून: उत्तराखंड में मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्यभर में अगले तीन दिनों तक लगातार भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 11 अगस्त को देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, पौड़ी, हरिद्वार, चंपावत, टिहरी, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों में अधिकांश जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। 12 अगस्त से देहरादून समेत सात जिलों में लगातार तीन दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली भी गिरने का भी खतरा है। मौसम विभाग ने 14 अगस्त तक प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है और उसके बाद भी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।
वही 12 से 14 अगस्त तक देहरादून, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और पौड़ी जिलों में कहीं-कहीं तीव्र दौर के साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। वहीं हरिद्वार जिले में भी 13 और 14 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।