देहरादून: दिल्ली के बाद पंजाब और गोवा के बाद उत्तराखंड तीसरा राज्य है, जहां आम आदमी पार्टी पूरी गंभीरता से चुनाव लड़ने जा रही है। पार्टी इसी सप्ताह उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा करने जा रही है।
उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर चुनाव.…
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। केजरीवाल ने कहा है कि डेढ़ माह पहले राज्य में कराए गए एक सर्वेक्षण के नतीजों से उत्साहित होकर आप पार्टी ने उत्तराखंड को कर्मभूमि बनाने का मन बनाया है। केजरीवाल ने बताया है कि प्रदेश की 62 फीसदी जनता चाहती है कि आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव में हिस्सा ले।
शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर चुनाव…
आम आदमी पार्टी दिल्ली की तर्ज पर ही यहां भी शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी। उत्तराखंड में आगामी विधान सभा चुनाव में पार्टी अच्छे स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक, बिजली, पानी, महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों को लेकर वो चुनाव मैदान में उतरेगी। आम आदमी पार्टी किसी भी पार्टी से गठबंधन के मूड में नहीं है।