मसूरी: मसूरी विधायक गणेश जोशी तीन दिन के लिए होम क्वारंटीन हो गए हैं। विधायक बीते दिनों देहरादून और मसूरी में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान वह कुछ कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में भी आए हैं। लिहाजा सुरक्षा के तौर पर वह तीन दिन के सेल्फ होम क्वारंटीन में रहेंगे।

सीएम 3 दिनों के लिए सेल्फ क्वरंटीन…

आपको बता दे कि इससे पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत अगले 3 दिनों के लिए सेल्फ क्वरंटीन हो गए हैं। मंगलवार को सीएम त्रिवेंद्र रावत के सुरक्षा अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव निकले। मुख्यमंत्री तीन दिन तक होम आईसोलेशन में रहेंगे। उन्होंने आज होने वाली कैबिनेट बैठक समेत सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। वे फोन व वर्चुअल के जरिए अफसरों को दिशा-निर्देश देंगे।

दूसरा संक्रमित उनके ऑफिस स्टाफ का ड्राइवर…

उससे पहले सोमवार को मुख्यमंत्री के आर्थिक सलाहकार कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में कार्यरत स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों का कोरोना टेस्ट कराया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने भी सपरिवार एंटीजन टेस्ट कराया। कुल 107 व्यक्तियों का टेस्ट हुआ, जिनमें से दो लोग संक्रमित पाए गए। दूसरा संक्रमित उनके ऑफिस स्टाफ का ड्राइवर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here