देहरादून: गढ़वाल में आए दिन हो रही मूसलाधार बारिश अब आफत बनती जा रही है। जगह जगह पहाड़ियों से बोल्डर और मलबा सड़कों पर आ गया है। नदी नाले, गाड़ गदेरे उफान पर होने से जगह जगह खेत बह गए हैं। कई गांवों पर भी लैंडस्लाइड का खतरा बढ़ गया है।

वही मौसम विभाग ने उत्तराखंड के आठ जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।  मौसस विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि, 26 और 27 अगस्त को देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है। वही 28-29 अगस्त को भी प्रदेश में भारी बारिश होने की आशंका है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here