देहरादून: 23 सितंबर 2020 से उत्तराखंड के विधानसभा सत्र में पत्रकारों और दर्शकों के लिए तय की गई दीर्घा में पत्रकार और दर्शक नहीं बैठेंगे, बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उत्तराखंड के विधायकों को वहां बिठाया जाएगा।
सरकार ने तय किया है कि 70 सदस्य विधानसभा के सदन में लगभग आधे आधे सदस्यों को दर्शक दीर्घा और पत्रकार दीर्घा में बिठाया जाएगा। वहीं से सदन संचालित होगा देखना है कि सरकार का यह फार्मूला कितना सफल होता है। 70 में से विपक्ष के मात्र 13 विधायक हैं जिनमें से दो निर्दलीय और 11 कांग्रेस हैं पहले से ही मृत पड़ा विपक्ष इस विधानसभा सत्र में कुछ कर पाएगा या जनता की आवाज उठा पाएगा इस पर भी संदेह है।
सदन में विधायकों के लिए बैठने की व्यवस्था की जाएगी 40 विधायक सभा मंडप में बैठेंगे जबकि 31 के लिए दर्शकों पत्रकार दीर्घा में बैठने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल से चर्चा कर के संबंध में अंतिम निर्णय लिया जायेगा।देखना है कि कोविड के चलते सरकार और क्या निर्णय लेती है।