देहरादून: पथरी थाने में तैनात एक सिपाही की देहरादून के विकासनगर क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई। वह दो दिन पहले ही छुट्टी लेकर घर गया था। टेस्ट कराने पर फेरूपुर चौकी प्रभारी व दो सिपाहियों की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजीटिव आयी है। इसके चलते पुलिस चौकी सील कर दी है। इसके साथ ही हाल के दिनों में पुलिस चौकी व थाने आने वालों को अपना कोविड टेस्ट कराने की सलाह भी दी गई है।
सिपाही के निधन पर दुख जताते हुए पथरी थानाध्यक्ष सुखपाल मान ने बताया कि सिपाही वर्ष 2018 से पथरी थाने में तैनात था। थाना व चौकी में सैनिटाइजेशन कराते हुए फेरूपुर पुलिस चौकी को सील कर दिया है।
आपको बता दे कि एडीएम, एआरटीओ, चौकी प्रभारी सहित 122 लोग कोरोना पॉजिटिव। हरिद्वार में लगातार कहर बरपा रहा है कोरोना। सरकार और प्रशासन के तमाम दिशा निर्देश के बावजूद नहीं रुक रहा है। हरिद्वार में अब तक 4508 लोग हो चुके हैं कोरोना संक्रमित, 3028 लोगों की रिपोर्ट का इंतज़ार है।