रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में आम आदमी और अधिकारी उस समय हैरत में पड़ गए, जब जिले की जिलाधिकारी वंदना सिंह चौहान ने दरांती उठा खेत में काम करना शुरू कर दिया और अन्य महिलाओं के साथ धान की फसल काटने लगी। वहीं, डीएम द्वारा धान की फसल कटाई की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आपको बता दें कि डीएम के इस कदम की इलाके में हर तरफ चर्चा है तो लोगों में काफी खुशी और उत्साह भी देखने को मिला।

वंदना सिंह तेजतर्रार जिलाधिकारी हैं और कुछ समय पहले ही उनका स्थानंतरण रुद्रप्रयाग जिले में जिलाधिकारी के तौर पर हुआ है। इससे पहले वो पिथौरागढ़ जिले में सीडीओ के पद पर थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीएम वंदना सिंह मंगलवार को अगस्त्यमुनि ब्लॉक के गडमिल गांव पहुंची। वो यहां खेतों की मानक पैदावार के आकलन के लिए पहुंची थीं। इस दौरान महिलाओं को देख वे भी उनके साथ काम करने लगीं। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ गांव के खेतों का जायजा लिया बल्कि महिलाओं के साथ मिलकर खेत से फसल भी काटना सीखा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here