मॉनसून सत्र के पहले दिन ही 17 सांसद कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। संसद का सत्र शुरु ने से पहले सभी सांसदों के लिए कोरोना जांच कराना अनिवार्य था। कोरोना जांच रिपोर्ट सामने आने पर अब तक हुई जांचों में बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी, अनंत कुमार हेगड़े समेत अन्‍य सांसद पॉजीटिव मिले हैं।

ये 17 सांसद हुए हैं कोरोना संक्रमित…

  • सुखबीर सिंह (बीजेपी)
  • हनुमान बेनीवाल (आरएलपी)
  • मीनाक्षी लेखी (बीजेपी)
  • सुखांता मजूमदार (बीजेपी)
  • अनंद हेगड़े (बीजेपी)
  • गुड्डीती माधवी (वाईआरएससी)
  • प्रताप राव जाधव (शिवसेना)
  • जनार्दन सिंह सिगरीवाल (बीजेपी)
  • विद्युत बरन महतो (बीजेपी)
  • प्रदन बरुआ (बीजेपी)
  • एन रेडेप्पा (वाईआरएससी)
  • सेल्वम जी (डीएमके)
  • प्रताप राव पाटिल (बीजेपी)
  • रामशंकर कटेरिया (बीजेपी)
  • प्रवेश साहिब सिंह (बीजेपी)
  • सत्यपाल सिंह (बीजेपी)
  • रोड़मल नागर (बीजेपी)।

ये भी पढ़े:इतिहास में पहली बार, सांसदों को बैठकर बोलने का दिया मौका

आपको बता दें कि लोकसभा सदस्‍यों का टेस्‍ट 13 और 14 अगस्‍त को संसद परिसर में ही किया गया था। इस बार सांसदों के हाजिरी लगाने का तरीका बदल गया है। अब सांसदों को ‘अटेंडेंस रजिस्‍टर’ ऐप के जरिए उपस्थिति दर्ज करानी होगी। सोमवार को कई सांसदों ने बड़ी दिलचस्‍पी से इसका प्रोसेस समझा। लोकसभा में सांसदों की डेस्‍क के आगे कांच की शील्‍ड लगाई गई है। अधिकतर सांसद बैठकर ही अपनी बात रख रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here