देहरादून: उत्तराखंड में आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक सचिवालय में होने जा रही है। बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। जानकारी के मुताबिक कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक भी बैठक में शिरकत कर सकते हैं।
इन प्रस्तावों में लग सकती है मोहर…
- बैठक में रोजगार व स्वरोजगार योजनाओं से जुड़े प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है।
- कैंपा और मनरेगा से हजारों लोगों को रोजगार देने पर भी चर्चा हो सकती है ।
- मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना को लेकर कुछ नए प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है।
- अनलॉक-4 में उद्योग को कुछ राहत देने के उद्देसय से उद्योग निती में संशोधन लाया जा सकता है।
- कोरोना को लेकर एक दिन की वेतन कटौती कर रहे डाक्टरों की मांग पर भी चर्चा हो सकती है।
हालांकि चर्चा पीजी डाक्टरों का वेतन बढ़ाने के प्रस्ताव की भी है, लेकिन विभागीय सूत्र इस प्रस्ताव के कैबिनेट में आने की संभावना से इनकार कर रहे हैं। वहीं कोरोनाकाल में पेश आ रहीं नई चुनौतियों के संबंध में कैबिनेट में चर्चा हो सकती है।