नैनीताल: नैनीताल जिले के भीमताल में आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां नौकुचियाताल में गुरुवार रात एक युवक खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है।
मिली जानकारी के मुताबिक नौकुचियाताल निवासी वैभव शर्मा पुत्र विवेक शर्मा ग्राफिक एरा में बीटेक का छात्र था।विवेक शर्मा प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने के साथ ही वहीं अपने भाई के गेस्टहाउस का काम भी देखते हैं। उनके दो बेटे हैं। जिनमें विभव शर्मा और नमन शर्मा। विभव शर्मा उम्र 22 वर्ष ग्राफिर एरा का स्टूडेंट था। गुरुवार रात करीब साढ़े तीन बजे उसने अपने पिता के लाइसेंसी पिस्टल से अपने कमरे में खुद को गाली मार ली। गोली की आवाज सुनकर परिजनों की नींद टूटी तो वे कमरे की तरफ भागे।परिजन वैभव को रात में ही भीमताल सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद से ही परिवार में कोहराम मचा है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है।