देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। वही उत्तराखंड में आने वाले मुसाफिरों के लिए एक अच्छी खबर है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा केवल तीन-चार दिन के लिए उत्तराखंड आने वाले व्यक्तियों के लिए राज्य की सीमा पर कोविड टेस्ट की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की दृष्टि से अति संवेदनशील शहरों से आने वाले लोगों के लिए ये टेस्ट अनिवार्य है।

ये भी पढ़े: Job Alert: बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौका, उत्तराखंड में समूह ‘ग’ के पदों पर निकली बंपर भर्ती

इस आदेश के बाद प्रदेश के व्यापारियों और पर्यटकों को बड़ी राहत मिली है। इससे पहले के इस आदेश को लेकर प्रदेश सरकार की काफी आलोचना हो रही थी और बहुत सी समस्याएं भी सामने आने लगी थीं। जो यात्री बाहर से कुछ दिन के लिए काम के लिए आना चाह रहे थे वे भी चिंता में थे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here