नैनीताल: पर्यटकों के लिए एक अच्छी खबर है, 15 जून से राजाजी टाइगर रिजर्व को खोलने की तैयारी है। सूत्रों की मानें तो इस संबंध में अधिकारियों के स्तर पर विचार विमर्श किया जा रहा है।
वहीं राजाजी टाइगर रिजर्व को खोलने का प्रस्ताव शासन, वन मुख्यालय और नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी को भेजा जाएगा। इस बार राजाजी टाइगर रिजर्व को भी 15 अक्तूबर से पर्यटकों के लिए खोलने की योजना बनाई गई है। पर्यटक देश विदेश से राजाजी में हाथी, बाघ, तेंदुआ, हिरण, काकड़ समेत अन्य वन्यजीवों को देखने के लिए आते हैं।
ये भी पढ़ें: सुशांत केस: CBI के काम से नहीं है खुश विकास सिंह, श्वेता सिंह ने जताई निराशा…
राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक बीके सिंह ने बताया कि इस बारे में विचार विमर्श किया जा रहा है। वहीं जिम कार्बेट टाइगर रिजर्व को हर साल 15 अक्तूबर और राजाजी टाइगर रिजर्व को 15 नवंबर से खोला जाता है।