देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना नमामि गंगे के तहत उत्तराखंड में बने आठ सीवर ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का आज प्रधानमंत्री वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। इनमें तीन एसटीपी ऋषिकेश, एक बदरीनाथ और चार हरिद्वार में हैं। प्रधानमंत्री के लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर ऋषिकेश में तीन स्थानों पर व्यापक तैयारियां की गई हैं।

ये भी पढ़ें: भाग्यश्री और हिमालय दासानी ने सीएम रावत से की मुलाकात, इस क्षेत्र में कार्य करने की जताई इच्छा

कार्यक्रम के तहत सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी आयोजन स्थलों से ऑनलाइन जुड़ेंगे। सबसे पहले जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत अपनी बात रखेंगे। फिर नमामि गंगे की ओर से तैयार की गई शॉर्ट फिल्म दिखाई जाएगी। इसके पश्चात 11.11 बजे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ऑनलाइन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे, जबकि 11.25 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी आठ एसटीपी का लोकार्पण करने के साथ ही कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

नमामि गंगे परियोजना के तहत उत्तराखंड में तैयार किए गए अत्याधुनिक सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में से तीन एसटीपी ऋषिकेश में हैं। जिनमें चंद्रेश्वर नगर में 41.12 करोड़ की लागत से बना 7.50 मल्टी स्टोरी एमएलडी का एसटीपी, लकड़घाट में 158 करोड़ की लागत का 26 एमएलडी एसटीपी व ढालवाला के चोरपानी में पांच एमएलडी के एसटीपी शामिल हैं। परियोजना प्रबंधक एके चतुर्वेदी ने बताया कि तीनों स्थानों पर कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here