- भाजपा से नामांकन करने वाला बनेगा सांसद
- उत्तराखंड मूल के प्रत्याशी की प्रत्याशा में उत्तराखंड
देहरादून: उत्तराखंड में राज्यसभा चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। राज्य में संसद के उच्च सदन की की 3 सीटें हैं, लेकिन एक-एक सीट के चुनाव में राजनीति में कोई कमी नहीं रहती। बात इस बार के चुनाव की करें तो तय है कि बीजेपी का उम्मीदवार राज्यसभा जाएगा। चुनाव 9 नवंबर को होना है। अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन की प्रक्रिया होगी और 27 अक्टूबर नामांकन की आखिरी तारीख है। यानी अगले एक हफ्ते में बीजेपी को अपने उम्मीदवार का
आपको बता दें कि 27 अक्टूबर को राज्यसभा सांसद के लिए नामांकन होना है और उस दिन यह भी साफ हो जाएगा कि कौन उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद बनेगा। कांग्रेस पहले ही अपना प्रत्याशी उतारने में मना कर चुकी है, अब देखने वाली बात यह है कि बीजेपी से जो राज्यसभा सांसद इस बार बनेगा वह इस प्रदेश का होगा या दूसरे प्रदेश से।
ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम व महाराष्ट्र के राज्यपाल को हाईकोर्ट का नोटिस
वही जब जब इस प्रदेश में बाहरी प्रदेश लोगों को उत्तराखंड से राज्यसभा भेजा गया तो, वह उत्तराखंड के लिए मुसीबत ही बने। ना ही उन्होंने कोई विकास किया और ना ही वह उत्तराखंड में उसके बाद दिखे। राज्यसभा नामांकन से पहले प्रदेश में चर्चाओं का बाजार भी गर्म है। इस बार किसको बीजेपी राज्यसभा भेजेगी और उसी दिन यह भी तय हो जाएगा कि कौन राज्यसभा सांसद बनेगा। अगर उत्तराखंड प्रदेश से कोई व्यक्ति राज्यसभा जाता है तो निश्चित तौर पर इस राज्य का इस राज्य की विकास की रफ्तार और बढ़ेगी।