देहरादून: प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन देहरादून बाजारों के साप्ताहिक बंदी को लेकर सक्रिय हो गया है। आज डीएम देहरादून ने सभी उप जिलाधिकारी एवं सिटी मजिस्ट्रेट को सख्ती बरतने को लेकर आदेश जारी किया है।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: गहरी खाई में गिरी पेंशनरों की जीप 5 की दर्दनाक मौत, 6 लोग घायल
उन्होंने कहा है कि पूर्व में निर्धारित साप्ताहिक बंदी के लिए जो-जो दिन नियत किए गए हैं, उनका साप्ताहिक बंदी के रूप में कड़ाई से पालन किया जाए, क्योंकि कोरोना संक्रमितों के बढते मामलों पर नियंत्रण के लिए यह आवश्यक है।
उन्होंने कहा है कि यदि नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो उन पर कड़ी कार्यवाही की जाए। साप्ताहिक बंदी के दौरान पूर्व में निर्धारित आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही खुली रहेंगी।