देहरादून: देहरादून राज्य पुलिस के मुखिया डीजीपी अनिल रतूड़ी की विदाई परेड पुलिस लाइन में आयोजित हुई। शानदार परेड को आईपीएस रेखा यादव ने कमांड किया।परेड में डीजीपी हरियाणा मनोज यादव भी सपत्नी मौजूद रहे। डीजीपी अनिल रतूड़ी ने परेड के सफल आयोजन के लिए डीजी कानून व्यवस्था अशोक कुमार, डीआईजी दून अरुण मोहन जोशी को विशेष रूप से बधाई दी।

ये भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा: अल्मोड़ा के कसार देवी के पास खाई में समाई मैक्स, दो की मौत, नौ घायल

डीजी रतूड़ी ने कहा कि हम लोग जो भी कर सके है उसके पीछे फोर्स व टीम भावना बेहद अहम है। वर्ष 2000 में मै ओएसडी के रूप में उत्तराखंड आया था आज डीजीपी का काल देख रहा हूं ।राज्य पुलिस के सिपाही दरोगा बहुत शालीन, सभ्य, मानवीय व प्रोफेशनल तौर पर बेहद आगे है। पूरे देश मे ये सबसे ज्यादा बेहतर तौर पर राज्य पुलिस सबसे आगे है।कोविड काल मे भी राज्य पुलिस ने शानदार काम किया है। डीजीपी ने अलग उत्तराखंड राज्य बनने के बाद हुए विकास कार्यो व हुए कामो को भी गिनाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here