देहरादून: उत्तराखंड में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गये। हरिद्वार जिले में सुबह 9 बजकर 42 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.9 मैग्नीट्यूड मापी गई है। हालांकि अभी इसके केंद्र के बारे में साफ जानकारी नहीं मिल पाई है।
ये भी पढ़ें: IPS अशोक कुमार ने संभाला DGP पद का कार्यभार
वही देहरादून में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा कैंतूरा ने भूकंप आने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अभी इसके केंद्र के बारे में और तीव्रता के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं हो सकी है।