देहरादून: देहरादून में आज उस वक्त लोग सकते में आ गए जब पुलिसकर्मी ने एक बुजुर्ग महिला से चेन और कंगन लेकर फरार हो गए। जी हां देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र में खुद को पुलिसकर्मी बताकर ठगी का मामला सामने आया है। फर्जी पुलिस बनकर बदमाशों ने बुजुर्ग महिला की कंगन और चेन उतरवा ली। इसके बाद वो फरार हो गए। महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।
ये भी पढ़ें: विकास कार्यों का निरीक्षण करने नारसन बार्डर पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र, दिए ये निर्देश
बंजारावाला में दुर्गा मंदिर पहुंच कर बदमाशों ने बुजुर्ग महिला विमला जसोला से कंगन और चेन उतरवा ली। बदमाशों ने महिला से कहा कि वो पुलिस में हैं। यहां की सुरक्षा के लिए आए हैं। महिला को झांसे में लेने के लिए ठगों ने पहले अपने साथ के ही एक बदमाश की चेन उतरवाकर अपने पास रख ली। इससे महिला उनके झांसे में आ गईं और अपने कंगन और चेन उतरवा ली। इसके बाद वो मौका देखकर फरार हो गए।
ठगी का एहसास होने के बाद महिला ने पुलिस से मामले की शिकायत की है। कोतवाली प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि ठगों की बाइक चिन्हित कर ली गई है। उनकी तलाश जारी है। जल्द उनको पकड़ लिया जाएगा